ग्वालियर में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने दो पढ़े-लिखे युवकों को चोर बना दिया। गेम के कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने सपना जादौन के घर से जेवर और नकदी चोरी की। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर पूरा सामान बरामद किया। आरोपी भिंड के रहने वाले हैं।
ग्वालियर में दो पढ़े-लिखे युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग की लत ने शातिर चोर बना दिया है। ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज़ को पूरा करने के लिए इन दोनों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। आखिर एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए और दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए।
दीनदयाल नगर स्थित सपना जादौन के मकान में 10 नवंबर की रात 2 बजे चोरी की वारदात हुई थी, चोरों ने घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें से सोने के जेवरात और एक लाख 60 हज़ार रुपए नकद चुरा लिए। पुलिस ने चोरों की तलाश में सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा। 19 साल का पीयूष शर्मा और 21 साल का सचिनकांत गिरफ्तार हुए हैं। दोनों मूलतः भिंड के रहने वाले हैं, दोनों युवक पढ़े-लिखें हैं लेकिन ऑनलाइन गेम की लत से वो कर्जदार हो गए। कर्ज चुकाने और ऑनलाइन गेम खेलने की लत पूरा करने के लिए वो चोरी की वारदात करने लगे। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया साथ ही इनसे पूछताछ की जा रही है।
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह ऑनलाइन गेम खेलने के आदी हो गए थे। गेम में लगातार पैसे हारने के कारण उन पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने अपनी ही कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा शिवानी के घर चोरी की योजना बनाई। उन्हें यह भी पता था कि घर में सोने चांदी के जेवर और नगदी रखी हुई है। दोनों ने रात का समय चुनकर और रात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद कर दिया है जिसमें सोने-चांदी के जेवर और नगदी शामिल है। पुलिस ने बताया जिला भिंड के रहने वाले थे और ग्वालियर में पढ़ाई के लिए रह रहे थे।
शहर में ऑनलाइन गेम को लोड करने वाले एजेंट घूम रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होना चाहिए वही युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं । रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
