फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा। जनपद इटावा के कस्बा भरथना में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा अंतिम दिन गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम मां अम्बे पब्लिक इंटर कालेज भरथना एवं गुरु नानक जूनियर हाईस्कूल भरथना में सम्पन्न हुआ, इस प्रकार क्रमबद्ध रूप में यह कार्यक्रम नगर के 15 स्कूलों में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 18500 छात्र छात्राओं एवं 600 से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 140 मेधावी एवं भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 60 अध्यापकों/प्रधानाचार्यो /प्रबन्धकों को शील्ड देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी स्कूलों में वन्देमातरम गीत कराया गया।
कार्यक्रम आयोजित करने में भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत के संगठन सचिव डॉ आर एन दुबे, शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर, सचिव राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष लविश कौशल, गतिविधि संयोजक संस्कार सुनील दीक्षित कुक्कू, गतिविधि संयोजक सम्पर्क मक्खन सिंह वर्मा, परिषद के सम्मानित सदस्य दरविंदर सिंह, प्रताप नारायण मिश्र, इन्जि विनोद पोरवाल , विनोद कुमार दुबे, संजय माधवानी, आदित्य पाण्डेय नीलू, अनिल श्रीवास्तव, ललित पाल, फूल सिंह पाल, कृष्ण पाल, एड0 कमल भाटिया सहित अनेक सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर ने सभी का कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया। नगर में इस तरह के कार्यक्रम सम्पन्न होने पर भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना की सराहना की जा रही है। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 15 1161313
