ग्वालियर के डबरा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर शाम को लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने ग्वालियर जा रहे चार युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे संदीप जाटव की मौत हो गई जबकि मनोज जाटव गंभीर रूप से घायल है जिसे डबरा प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को रेलवे स्टेशन से ही पकड़ लिया जबकि अन्य फरार हो गए।
डबरा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 3 पर कुछ युवकों ने वहां मौजूद चार लोगों पर पुराने विवाद को लेकर हमला बोल दिया। यह हमला इतना अचानक और तेज था कि यात्री समझ ही नहीं पाए कि प्लेटफॉर्म पर क्या हो रहा है। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी के माहौल में सभी लोग इधर-उधर भागते नजर आए। वारदात के दौरान दो युवकों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है।
वहीं पर जांच में सामने आया है कि मृतक संदीप जाटव और उनका साथी मनोज जाटव डबरा से चंबल एक्सप्रेस का टिकट लेकर ग्वालियर से मजदूरी करने के लिए बड़ोदरा जा रहे थे। तभी प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर लगभग आधा दर्जन युवकों ने उन्हें और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोगों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान रईस खान, रवि झाडू, विशाल, अंश और उनके साथ मौजूद अन्य युवक चाकुओं से हमला करने लगे। हमले की नृशंसता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संदीप जाटव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात के बाद सभी आरोपी भागने लगे, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की त्वरित कार्रवाई से तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
डबरा सिविल अस्पताल में संदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि घायल को सीपीआर सहित अन्य प्राथमिक उपचार दिए गए, लेकिन संदीप को बचाया नहीं जा सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, परिजनों के बयान और प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। रिपोट - राजेश शिवहरे 151168597
