EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

शिकजे में खिलाड़ी
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    16 Nov 2025 11:26 AM



इलेक्‍ट्र‍िक केतली लेकर ट्रेन से जा रही थी 26 साल की मह‍िला, रेलवे स्‍टेशन पर पुल‍िस ने रोका, खोलते ही फटी रह गई आंखें

26 साल की एक मह‍िला इलेक्‍ट्र‍िक केतली लेकर ट्रेन से सफर कर रही थी. लेकिन रेलवे स्‍टेशन पर पुल‍िस ने उसे धर ल‍िया. क्‍योंक‍ि उसने केतली के अंदर एक ऐसी चीज छिपाकर रखी थी, जिसे देखकर पुल‍िसवाले भी शॉक्‍ड रह गए.

ट्रेन से सफर करने वाले ज्‍यादातर लोग जानते हैं क‍ि उन्‍हें क्‍या लेकर जाना चाह‍िए और क्‍या नहीं. बार-बार इसे लेकर रेलवे की ओर से एडवाइजरी भी जारी की जाती है. लेकिन 26 वर्षीय एक मह‍िला यात्री की चालाकी पकड़ी गई. वह इलेक्‍ट्र‍िक केतली में ऐसा सामान लेकर जा रही थी क‍ि जब पुल‍िस ने देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं. केतली में उसने ऐसी चीज छिपा रखी थी, जिसकी कल्‍पना पुल‍िसवालों ने भी कभी नहीं की होगी.

 

समरीन अख्‍तर नाम की यह मह‍िला मूल रूप से पश्च‍िम बंगाल की रहने वाली है, लेकिन इस वक्‍त बेंगलुरु में रह रही थी. पुल‍िस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले समरीन दिल्‍ली आई थी. यहां से कुछ सामान लेकर इसे केरल पहुंचना था. इसके पास एक सूटकेस और एक बैग था. सामान लेकर ट्रेन के स्‍लीपर कोच में सवार हुई और एर्नाकुलम जिले के अलुवा तक पहुंच गई. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वेटिंग रूम में गई. जब पुल‍िस ने इसकी छानबीन शुरू की, तो मह‍िला सकपका गई. बाद में जब पुल‍िस ने इसका बैग खोलकर देखा, तो उसमें इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर था, जिसके अंदर एल्यूमीनियम पन्नी में 1 किलोग्राम से अधिक एमडीएमए यानी एक तरह का ड्रग्‍स (मेथिलीनडाइऑक्सीमेथामफेटामाइन) छिपाकर रखा हुआ था. इसे रखने के ल‍िए हीटर के हीटिंग कॉइल और अन्य चीजों को हटा दिया था, ताकि पहचाना न जा सके.

 

केतली में छिपा रखी थी 1 करोड़ की चीज

पुल‍िस ने मह‍िला को तुरंत ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. बताया क‍ि इसे 10 ग्राम वजन वाले छोटे पाउच में बेचा जाना था. हर पाउच की कीमत लगभग 3000 रुपये थी. मह‍िला के पास जितना सामान मिला है, उसकी कुल लगभग 50 लाख रुपये थी. मादक पदार्थों के सौदागर इस 1 किलो ड्रग्‍स को करोड़ों रुपये में बेचने वाले थे. शुरुआती जांच में पता चला है क‍ि मह‍िला ने दिल्‍ली में एक सप्‍लायर से इसे खरीदा. ज‍िस शख्‍स ने इसे दिया वह मलयालम का रहने वाला है. इसके बाद एर्नाकुलम पुल‍िस दिल्‍ली पहुंच रही है, ताकि इसके ल‍िंंक की जांच कर सके. कहा जा रहा है क‍ि नाइजीरिया का कोई सरगना दिल्‍ली के माध्‍यम से पूरे देश में कारोबार कर रहा है.

 

प्रेशर कुकर से ड्रग्‍स तस्‍करी

केरल पुल‍िस ने सफीर नाम के एक मलयाली को हिरासत में लिया है. समरीन अख्‍तर इसी शख्‍स तक 1 किलो एमडीएमए पहुंचाने वाली थी. समीर अलुवा में समरीन की गिरफ्तारी से अनजान स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. जांच में पता चला क‍ि सरमीन के खिलाफ कालामसेरी पुलिस स्टेशन में एक और ड्रग तस्करी का मामला दर्ज किया गया था. नारकोटिक सेल के अधिकारियों ने कहा कि वह प्रेशर कुकर और अन्य रसोई के बर्तनों में एमडीएमए ले जाने के लिए जानी जाती है. संदेह न हो, इसल‍िए ड्रग तस्‍कर महिला को चुनते हैं, क्‍योंक‍ि पुल‍िस ऐसे लोगों को नहीं पकड़ती. समरीन अच्छे कपड़े पहने हुई थी और उसके व्यवहार से कोई संदेह पैदा नहीं हुआ. एक बार जब उसकी घेराबंदी की गई, तो उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह नशीली दवा ले जा रही थी.



Subscriber

188146

No. of Visitors

FastMail