जम्मू कश्मीर । श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात हुए भीषण विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 27 पुलिसकर्मियों व फोरेंसिक अधिकारियों के घायल होने की पुष्टि हुई है। धमाका उस समय हुआ जब अधिकारी फरीदाबाद से बरामद 360 किलो विस्फोटक के नमूने निकाल रहे थे। विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इमारत की खिड़कियां टूट गईं, थाने के अंदर-बाहर खड़े वाहन जल उठे और मानव अंग कई सौ फीट दूर तक बिखर गए। आसपास के इलाकों—राजबाग, छानपोरा, रावलपोरा और पंथा चौक—में भी धमाके की आवाज सुनाई दी। लगातार छोटे धमाकों के कारण बचाव दल को दिक्कतें आईं। यह वही केस है जिसमें ‘सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल’ का खुलासा हुआ था और गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनई के किराए के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। रातभर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग बुझाने व घायलों को अस्पताल पहुँचाने का अभियान चलाया। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट
20251116093315796821750.mp4
20251116093330853672686.mp4
20251116093342045555618.mp4
20251116093358339438107.mp4
20251116093533840173880.mp4
