उत्तर प्रदेश प्रयागराज के हंडिया तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर आज वह दृश्य देखने को मिला, जिसे अधिवक्ता आंदोलन का सबसे बड़ा रूप कहा जा सकता है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वर नाथ मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जोरदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए तहसील दिवस का सर्वसम्मति से बहिष्कार कर दिया। पूरे दिन तहसील में कामकाज ठप रहा और प्रांगण विरोध के नारों से गूंजता रहा। और वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन पर फाइलें गायब करने, धारा 24 में भारी भरकम अवैध वसूली, लेखपाल–कानूनगो द्वारा खुलेआम पैसा लेने, तथा आमजन की समस्याओं की अनदेखी जैसे गंभीर आरोप लगाए। और वहीं पर अधिवक्ताओं ने कहना है कि भ्रष्टाचार तहसील की नस-नस में समा चुका है, और अब उसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़नी ही पड़े गी और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो तहसील दिवस भी नहीं वहीं सत्येंद्र नाथ पांडेय विरोध प्रदर्शन में पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मंत्री सत्येंद्र नाथ पांडेय ने ऐलान किया कि अधिवक्ताओं की मांगों का समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। और उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई न्याय की लड़ाई है। जब तक तहसील कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगी, तब तक तहसील दिवस का बहिष्कार पूरे दमखम से चलता रहेगा। और वहीं अधिवक्ताओं का आरोप है कि धारा 24 में फाइल लगाने से लेकर रिपोर्ट तैयार करवाने तक हर कदम पर खुलेआम पैसों की मांग होती है। और आम नागरिक को न्याय की जगह उत्पीड़न मिलता है और यही व्यवस्था बदले बिना शांत नहीं बैठेंगे और वहीं पर एसडीएम ने समझाने का प्रयास किया, पर अधिवक्ता अपनी मांगों पर अडिग रहे। और विरोध के बीच उपजिलाधिकारी हंडिया रावेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं के बीच पहुंच कर आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई होगी और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जायेगा परंतु अधिवक्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुभाष कुमार तिवारी भूपेंद्रपति मिश्रा समरजीत यादव पूर्व मंत्री वेद प्रकाश शुक्ला लल्लन प्रसाद यादव पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश मिश्रा उर्फ बबलू भभया कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव उर्फ लालू युवा नेता देवता रत्नेश मिश्रा राजेश्वर यादव सहित बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। प्रदीप मिश्रा 151045438
