उत्तर प्रदेश प्रयागराज से बड़ी खबर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश्वर नाथ मिश्रा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए तहसील दिवस का बहिष्कार किया। पूरे दिन कामकाज ठप रहा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि फाइलें गायब की जाती हैं, धारा 24 में अवैध वसूली होती है और लेखपाल–कानूनगो खुलेआम पैसा मांगते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भ्रष्टाचार तहसील की नस–नस में फैला है और समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आमजन को न्याय नहीं, उत्पीड़न मिलता है, इसलिए व्यवस्था बदलनी ही होगी। विरोध के बीच उपजिलाधिकारी रावेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि शिकायतों पर सख्त कार्रवाई होगी, पर अधिवक्ताओं ने कहा कि अब केवल आश्वासन नहीं, ठोस कदम जरूरी हैं। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। देखे हंडिया से प्रदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट

202511151759169154131.mp4
20251115175931730645722.mp4
20251115180040682548341.mp4
20251115180138869868815.mp4
20251115180225809410585.mp4