गाजीपुर में बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा के नेतृत्व में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने पीजी कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक किया और युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। छात्रों ने बताया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज—तीनों को बर्बाद कर देता है। डॉक्टर मिश्रा ने कहा— “नशा धीरे-धीरे जिंदगी को खत्म कर देता है। युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। मेडिकल छात्रों पर समाज सुधार की बड़ी जिम्मेदारी है।” कार्यक्रम में डॉक्टरों, शिक्षकों और अस्पताल कर्मियों ने भी भाग लिया। राहगीरों ने छात्रों की पहल की सराहना की और नशा मुक्त गाजीपुर बनाने के संकल्प का समर्थन किया।देखे गाजीपुर से सुजीत सिंह की खास रिपोर्ट
20251115170653087634277.mp4
20251115170754195115616.mp4
20251115171543561178104.mp4
