गाजीपुर। बाल दिवस के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज, गाजीपुर की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा के नेतृत्व में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने पीजी कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज—दोनों को प्रभावित कर देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा, करियर और अच्छे स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने कहा, नशा धीरे-धीरे इंसान की जिंदगी को समाप्त कर देता है। हमें अपने युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए निरंतर जागरूक रहना होगा। मेडिकल छात्र होने के नाते समाज निर्माण की जिम्मेदारी हम पर और अधिक है। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य डॉक्टरों, शिक्षकों और अस्पताल कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशा मुक्त गाजीपुर बनाने का संकल्प लिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और इससे जुड़ने की इच्छा भी जताई। बाल दिवस पर महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज की यह पहल समाज सुधार और युवा जागरूकता का एक सशक्त संदेश बनकर सामने आई। रिपोर्ट – सुजीत कुमार सिंह
