यूपी हरदोई । सदर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी पार्टी के मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के आवाह्न पर आज जनपद हरदोई के विभिन्न ब्लॉकों से हजारों किसानों का बड़ा जत्था हरदोई पहुंचा।
जिंदपीर चौराहा से निकलकर किसान हल, लाठी और डंडे लेकर नघेटा रोड होते हुए सोल्जर बोर्ड चौराहा पार कर सीधे तहसील परिसर में पहुंच गए। तहसील का कोना–कोना किसानों की भीड़ से जाम हो गया।
किसानों की मुख्य मांगें
किसान अपनी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर नारेबाज़ी कर रहे थे—
-
डीएपी खाद न मिलने की समस्या
-
काला बाज़ारी रोकने की मांग
-
किसानों को डीज़ल पर सब्सिडी
-
धान की गिरती कीमतों पर नाराज़गी
इन मुद्दों पर किसानों में भारी आक्रोश देखा गया।
प्रशासन हरकत में, पुलिस बल तैनात
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उप जिलाधिकारी (SDM) ने किसानों से बातचीत की और शांत करवाते हुए आश्वासन दिया:
“आपकी सभी मांगों का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। जो कार्य तहसील स्तर पर संभव होंगे, वे तुरंत किए जाएंगे। बाकी समस्याओं को तहसील दिवस में प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। कोई भी किसान न्याय से वंचित नहीं रहेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि गौवंश, नाली, खड़ंजा और अन्य ग्रामीण समस्याओं पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर किसानों का उत्साह और आक्रोश दोनों देखने को मिला, वहीं प्रशासन ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। । देखे सरोज तिवारी की रिपोट
20251114143129780348043.mp4
