फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी गोरखपुर। जहां अधिकतर लोग अपने प्रियजनों की पुण्यतिथि पर पूजा-पाठ सहित अन्य रस्में निभाते हैं, बरही चौराहे के स्थानीय निवासी पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब उ.प्र.के संयुक्त मंत्री अश्वनी मोदनवाल (पत्रकार) ने अपने पिता स्वर्गीय गोविंद मोदनवाल की पुण्यतिथि पर एक अनोखा और प्रेरणादायक कार्य किया। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि तारीख 14 नवंबर को रक्तदान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का परिचय दिया और पिता की स्मृति को सेवा में बदल दिया।
इस अवसर पर पुर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राजअनंत पाण्डेय ने कहा कि पिता की पुण्यतिथि को केवल एक रस्म न मानकर, अश्वनी मोदनवाल ने इसे 'सेवा दिवस' में बदला, इस रक्तदान से किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलने की संभावना बनी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि पुण्यतिथियों को 'सेवा दिवस' की तरह मनाएं, पुण्यतिथि के अवसर पर यह अनोखा पहल यही सच्ची श्रद्धांजलि है।
प्रदेश महामंत्री दिलशाद आलम ने कहा कि अश्वनी मोदनवाल की यह पहल उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने प्रियजनों की याद को केवल आंसुओं तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि उसे कर्म और सेवा में बदलना चाहते हैं। रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985
