बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव अलऊआ निवासी हाकिम सिंह (40 वर्ष) का शव बुधवार को सुबह बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हर्रायपुर मोड़ के पास पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या के बाद शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को गांव दियोरी में दसवां संस्कार में शामिल होने गए थे। शाम को घर लौट रहे थे तो बाइक पर बैठकर बगरैन तक आए। बाइक सवार घर आया और बोला कि हामिक ने बाइक पर बैठकर जेब से पर्स चोरी कर लिया। उस समय मृतक हकीम घर पर नहीं थे। मंगलवार की सुबह हाकिम उसके घर बगरैन गए, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। आरोप है कि उसी बाइक सवार ने उनकी पीटकर हत्या कर दी और शव को हर्रायपुर की मोड़ के पास फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। देखे बदायूं से शिव ओम की रिपोट 151082090
20251113200321377631145.mp4
20251113200345751740747.mp4
20251113200421829731413.mp4
