गाजीपुर । सरकार द्वारा चलाए जा रहे , मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 और यातायात माह के तहत चलाए जा रहे , पुलिस की तरफ से जागरूकता के संयुक्त अभियान के तहत आज मरदह क्षेत्र के महेगंवा स्थित एसपीएस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया । जिसमें सरकार द्वारा महिला और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जारी किए गए , तमाम हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद शुभम वर्मा ने बताया सरकार द्वारा जारी किए गए , हेल्पलाइन नंबरों को हर महिला और बालिका को याद रखना चाहिए । जिसमें 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, 1090 महिला सहायता हेल्प लाइन नंबर, 112 पुलिस हेल्प लाइन नंबर, 1076 सीएम हेल्प लाइन नंबर, 1906 एल पी जी लीक हेल्प लाइन जैसे जरूरी नंबरों को याद रखना चाहिए । ताकि समय पर तत्काल आपको सहायता मिल सके । वहीं कहा पुलिस लगातार महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है। तत्पश्चात (एआरटीओ) धनवीर यादव ने कहा नवंबर माह यातायात माह का महीना होता है कहा पब्लिक के बीच पहुंच कर हम लोग लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है । जबकि छात्र - छात्राओं को उन्होंने जागरूक करते हुए , कहा आप हो चाहे आपके गार्जियन जब भी वाहन चलाए ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करे । सीटबेल्ट, हेलमेट लगाकर वाहन चलाए, जिससे संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रम समय - समय पर होने चाहिए ताकि जनता को जागरूक किया जा सके । सरकार तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है, जिनकी सहायता हम ले सकते है, वही सीता सिंह ने यातायात नियमों के जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान भी किया । इस कार्यक्रम में (थानाध्यक्ष) मरदह तारावती देवी ने कहा पुलिस लगातार महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर है । किसी भी महिला, बालिका के खिलाफ कोई घटना होती है , तो पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है । थानाध्यक्ष महोदय ने सरकार की तरफ से जारी किए गए तमाम हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान मंच पर मौजूद अतिथियों के साथ -साथ कुछ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जो अलग -अलग पेशे में अपनी स्वावलंब पहचान बना रही है । इस दौरान विद्यालय के चैयरमैन अनिल चौहान ने समस्त आगंतुकों का माल्यार्पण करते अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए , आभार व्यक्त किया । इस मौके पर (एआरटीओ) धनवीर यादव , (सीओ कासिमाबाद) शुभम वर्मा , (आरआई) आलोक यादव, (ब्लॉक प्रमुख) मरदह सीता सिंह, (भाजपा नेता) वीरेंद्र चौहान, (थानाध्यक्ष) मरदह तारावती यादव , विद्यालय के प्रबंधक जीयूत चौहान के साथ विद्यालय के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे । जबकि कार्यक्रम का संचालन ( पत्रकार) सुनील सिंह ने किया । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525

