मध्य प्रदेश ग्वालियर । श्री श्री 108 श्री गोलेश्वर पीठाधीश्वर सोमनाथ गिरी महाराज जी ने घोषणा की है कि वे 1 फरवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 तक एक विशाल पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू सनातन धर्म की रक्षा, हिंदू राष्ट्र की स्थापना की जागरूकता, और गौ माता की रक्षा के लिए समाज को एकजुट करना है। महाराज जी ने कहा कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि धर्म, संस्कृति और गौरक्षा के प्रति जनचेतना का अभियान होगी।
महाराज जी ने आगे कहा — “जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, तब तक मैं यात्राएं निकालता रहूंगा।”
ज्ञात हो कि सोमनाथ गिरी महाराज जी इससे पहले भी कई बार गौ रक्षा और धर्म जागरण के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में पदयात्राएं कर चुके हैं। भक्तों और अनुयायियों में इस नई यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
