यूपी कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक युवक पैर फिसलने से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। युवक करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया और फिर ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गोरखपुर से अनवरगंज आने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15004) जब प्लेटफॉर्म नंबर 1 से रवाना हो रही थी, तभी करीब 35 वर्षीय युवक भागते हुए आया और आरपीएफ थाने के सामने बी-2 कोच में चढ़ने की कोशिश की। जल्दबाजी में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गया।
लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। युवक के पास से कोई टिकट, मोबाइल या पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने बताया कि युवक के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं थीं। शव की पहचान कराने के लिए उसकी फोटो प्रयागराज कंट्रोल रूम को भेजी गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। देखे राजेश शिवहरे की रिपोट
2025111314290424153251.mp4
20251113142921435475866.mp4
