मध्य प्रदेश पिछोर (शिवपुरी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां बिना फार्मेसी की डिग्री पूरी किए एक युवती मरीजों को दवाइयां वितरित करती पाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रिया भट्ट नामक युवती दवा वितरण काउंटर पर मरीजों को दवाइयां दे रही थी। जब उससे इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह “सीखने आती हूं” और हर्षवर्धन सर के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रही हूं। अभी मेरी डिग्री पूरी नहीं हुई है हालांकि, उस समय न तो कोई प्रशिक्षक मौजूद था और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवती अकेली ही दवा वितरण का कार्य कर रही थी।
इस संबंध में जब बीएमओ डॉ. संजीव वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, “लड़की ने अपनी डिग्री पूरी कर ली है और उसकी डिग्री मेरे पास रखी हुई है।”
वहीं, जिला सीएमएचओ डॉ. संजय शिश्रेस्वर ने कहा कि, “मैं बीएमओ संजीव वर्मा से बात करता हूं।”
यह पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है — आखिर बिना अधिकृत स्टाफ की मौजूदगी में मरीजों को दवाइयां कैसे वितरित की जा सकती हैं?
👉 अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है। देखे पिछोर से राजू जाटव की रिपोट

2025111310483718570148.mp4
20251113104847637422425.mp4
20251113104914657155138.mp4
20251113104936641111376.mp4