वेतनमान में वृद्धि व पदोन्नति की मांग को लेकर आन्दोनलरत है कर्मचारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रिीरियल आफीसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड में धरना प्रदर्शन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार शुक्ल की अगुवाई में किया गया। इस दौरान मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन डायट प्राचार्य रमेश तिवारी को सौंपा गया। डायट प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में वेतनमान में वृद्धि, कनिष्ठ सहायकों की नियुक्ति व पदोन्नति एवं अवकाश समेत 20 सूत्रीय मांगे शामिल है। उक्त मांगों को लेकर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर कर्मचारी आन्दोलनरत है। इसके पूर्व 15 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, 30 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया था। प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड में कर्मचारी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया। उन्होने बताया कि इस बीच यदि मांगों को नजरंदाज किया गया तो आगे मण्डल मुख्यालय पर संगठन धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर डायट की प्रशासनिक अधिकारी सीमा सिन्हा, एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक मिश्र, अतुल विश्वकर्मा, दीपक सिंह, श्याम शंकर सरोज, हिमांशु मौर्य, आशीष तिवारी, संदीप कुमार, शशिकान्त पाण्डेय, पंकज, सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार समेत जनपद के अन्य राजकीय कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
