EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

देश को सशक्त बनाने में पीढ़ी को राष्ट्रीयता का बोध आवश्यक- प्रमोद तिवारी
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 200 4000
    12 Nov 2025 19:57 PM



कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने मेधाशक्ति के बहुआयामी सफलताओं को बताया गौरवपूर्ण

लालगंज में धूमधाम से मना कई विद्यालयों के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व. पं. रामअंजोर मिश्र का एक सौ ग्यारहवां जन्मदिन

लालगंज में संस्थापक दिवस पर पं. रामअंजोर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना

लालगंज में संस्थापक दिवस समारोह को संबोधित करते सांसद प्रमोद तिवारी साथ में विधायक आराधना मिश्रा मोना

संस्थापक दिवस समारोह में मेधावियों को लैपटॉप प्रदान करते सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना

फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी लालगंज, प्रतापगढ़। नगर में बुधवार को कई शिक्षण संस्थानो के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय पं. रामअंजोर मिश्र का एक सौ ग्यारहवां जन्मदिन धूमधाम से भव्य समारोह के तहत मनाया गया। संस्थापक दिवस समारोह का शुभारंभ राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने स्वर्गीय पं. रामअंजोर मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज के परिसर में रंगारंग कार्यक्रम छात्रा रूचि, साक्षी, प्राची आदि द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत को एक ऐसा देश बनाना है जिसका मुकाबला दुनिया का कोई अन्य देश न कर सके। उन्होने कहा कि इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठतम मेधावियों का निर्माण आवश्यक है। उन्होने कहा कि आतंकवाद देश के समक्ष गंभीर चुनौती है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सीमा पार से देश में आतंक की इन गतिविधियों के द्वारा अक्षम्य अपराध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश की सेना ने आपरेशन सिन्दूर के पराक्रम से देश की सम्प्रभुता की रक्षा का दुनिया भर में शौर्य दिखलाया है। उन्होने दिल्ली धमाके का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष आतंकवाद को कुचलने के लिए सरकार के हर निर्णय के साथ है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के सशक्त बनाने के लिए शिक्षाविद पीढ़ी को राष्ट्रीयता के प्रति बोध कराने में अपना सर्वस्व समर्पित करें। उन्होने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं दुनिया भर में भारत की विविध सफलताओं के शौर्य का परचम लहरा रही है। उन्होने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा रामपुरखास को शिक्षा का हब बनाने के लिए मेधावियों को तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में लगातार प्रोत्साहन की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि स्व. पं. रामअंजोर मिश्र की अदभुत दूरदर्शिता से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए देश की साक्षरता मंे वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होनें कहा कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के द्वारा रामपुर खास में शैक्षिक परिवेश को मजबूती देने की बेमिसाल संकल्पना से लालगंज क्षेत्र को शिक्षा का हब बनने का गौरव मिल सका है। उन्होनंे कहा कि यहां का मजबूत शैक्षिक वातावरण आज आईटी सेक्टर के साथ ज्ञान विज्ञान तथा लोक प्रशासन व चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में मेधावियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से देश दुनिया में रोज नए नए कीर्तिमान बना रहा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ भारत निर्माण में मेधाशक्ति को पूर्ण रूप से समर्थवान बनाने में शिक्षाविदों को देश की पुरातन गुरूकुल परम्परा को भी सर्वस्व समर्पण प्रदान करना होगा। सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने संस्थापक दिवस पर मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के कक्षा ग्यारह के छात्र साहिल वर्मा तथा इण्टरमीडिएट के मेधावी फुजैफा अंसारी को सरयू समाज कल्याण संस्थान के द्वारा लैपटाप प्रदान किया। विधायक के हाथों सौगात पाकर समारोह में मौजूद छात्र छात्राओं की तालियां गूंज उठी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुगुणा पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. रिचा सुकुमार व संचालन शिक्षक जमुना प्रसाद मिश्र ने किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार शुक्ल ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह में डॉ. पूर्णिमा मिश्रा एवं डॉ. सौरभ मिश्र, इं0 जितेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन तथा प्रधानाचार्य बीएन तिवारी ने समारोह का संयोजन किया। संस्थापक दिवस समारोह में साहित्यकार विशालमूर्ति मिश्र व संगीतकार विनय शुक्ल के निर्देशन में छात्रा करूणा, रूपा, काजल, अंशिका, जया द्वारा आकर्षक कव्वाली पर मौजूद अभिवावक मंत्रमुग्ध दिखे। इस मौके पर सुशीला मिश्रा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, डॉ. आरएस त्रिपाठी, इं. सुनील पाण्डेय, डॉ. श्यामदुलारी सिंह, प्रकाशचंद्र मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डॉ0 शिवमूर्ति शास्त्री, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, डॉ. राजकुमार पाण्डेय, शिवाकान्त मिश्र, विकास मिश्र, डॉ0 ज्ञानेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भुवनेश्वर शुक्ल, संतोष पाण्डेय, अनुज नागेन्द्र आदि रहे। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सांगीपुर क्षेत्र के पूरे नेमधर गांव में अभिषेक मिश्र तथा पूरे दूधी रामगंज में पं0 श्याम नारायण मिश्र के संयोजन में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में शामिल हुए। इधर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने असैनापुर, बीजूमऊ व बहादुरपुर में लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास में सहयोग मांगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, त्रिभु तिवारी, दृगपाल यादव, डॉ0 अमिताभ शुक्ल, रामबोध शुक्ल, रामकृपाल पासी, पप्पू तिवारी, मुन्नन सिंह, सुरेन्द्र सिंह ददन, फूलचंद्र पाण्डेय, राकेश चतुर्वेदी आदि रहे। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049



Subscriber

188137

No. of Visitors

FastMail