फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। बैंक ऑफ़ बडौ़दा, जौनपुर परिक्षेत्र द्वारा, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, गोंडे प्रतापगढ में, किसानों को तकनीक के माध्यम से सरल और सहज आधुनिक कृषि, और बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी देने हेतु एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कृषक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बैंक के अंचल कार्यालय, वाराणसी से पधारे, उप महाप्रबंधक श्री भोलानाथ त्रिवेदी ने आमंत्रित किसानों को बताया कि आधुनिक कृषि कार्यों में, तकनीकी साधनों के उपयोग से खेती को अधिक लाभदायक बनाया जा सकता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर से पधारे क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनीष कुमार ने बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं, जैसे कृषि उपकरण ऋण, फसल ऋण, पशुपालन, ग्रामीण गोदाम के निर्माण ऋण आदि की जानकारी दी। आयोजन के मध्य कृषकों को विशेष रूप से यह बताया गया कि अब किसान डिजिटल माध्यमों से आसानी से ऋण आवेदन कर सकते हैं, तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वक्ताओं ने किसानों को नई खेती पद्धतियों, सिंचाई तकनीकों तथा वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि ऐसी गोष्ठियाँ किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इनसे उन्हें न केवल नई जानकारी मिलती है, बल्कि बैंकिंग व्यवस्था से जुड़कर वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन आरसेटी से संबंध वित्तीय साक्षरता अधिकारी शिशिर खरे द्वारा किया गया। निदेशक रवि रंजन द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, जवाहर लाल को ट्रैक्टर की चाभियां दी गईं। साथ में मोहम्मद लुकमान, दयाशंकर, दिव्यांग आजीविका एसएचजी, विकास स्वयं सहायता समूह, अब्दुल हई, रविंद्र कुमार बिंद, देवी प्रसाद पाल, राज सुखदेव कुमारी, अर्पित सिंह, गुलाब चंद, छेदी गंगा प्रसाद, लालचंद्र, साधुराम, इरशाद अहमद, विवेक जायसवाल, शिव शंकर यादव आदि को विभिन्न कृषि योजनाओं में ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
