गाजीपुर । जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा के निर्देशन में जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अन्तर्गत थाना सादात , थाना करीमुद्दीनपुर के दुबिया बाजार में , थाना करण्डा, नन्दगंज , मरदह , थाना नोनहरा के ग्राम रसूलपुर अहमद में, थाना बिरनों , बरेसर, मुहम्मदाबाद, थाना जंगीपुर के अक्षय महाविद्यालय जंगीपुर में , थाना जमानियां में एवं जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले/कस्बो, बाजारों, स्कूल/कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया । इस अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी महिलाओं एवं बच्चियों के सम्मान व सुरक्षा से संबंधित जारी हेल्प लाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन , 181 महिला हेल्पलाइन , 101 अग्निशमन सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102/108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल, साइबर सुरक्षा से संबंधित, 1930 साइबर हेल्पलाइन एवं ओटीपी, मीडिया लिंक, एस0 एम0 एस लिंक, वेबसाईट लिंक , एण्ड प्राइवेसी से संबंधित जानकारी दी गई । तथा नए कानून बी0 एन0 एस0, बी0 एन0 एस0 स0 के बारे में भी जानकारी दी गई । स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए , पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
