यूपी हरदोई। हरदोई जनपद के बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हडहा मढ़िया निवासी रामबीर पुत्र शिवशंकर तिवारी एक सड़क हादसे के बाद गंभीर स्थिति में जीवन और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 अप्रैल 2025 को रामबीर सामान खरीदने के लिए पालपुर गए थे। दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पचकोहरा पुल के पास सामने से आ रहे चारपहिया वाहन के चालक ने तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रामबीर की मोटरसाइकिल में ज़ोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रामबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल संडीला अस्पताल में भर्ती कराया। रामबीर का आरोप है कि जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई, पुलिस ने उस वाहन मालिक को छोड़ दिया और मामले में उन्हें गुमराह किया गया।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रामबीर का समुचित इलाज नहीं हो पाया। संक्रमण बढ़ने से उनका एक पैर काटना पड़ा, और अब भी घाव पूरी तरह नहीं भर पाए हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए तीन बीघा जमीन बेचनी पड़ी, और अब करीब दो लाख रुपए का कर्ज हो चुका है।
रामबीर ने बताया कि उनके पास स्वास्थ्य कार्ड नहीं है, जिससे सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है। परिवार आर्थिक संकट और भूखमरी की स्थिति से जूझ रहा है। मौके पर रामबीर और उनका परिवार उपस्थित रहा। देखे सरोज तिवारी की रिपोट 151171104
20251112184919218504833.mp4
20251112184936950353100.mp4
