हरदोई (फास्ट न्यूज इंडिया) — हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहा स्थित आर.आर. क्रिकेट ग्राउंड में चल रही द्वितीय शान्तनु बिक्रम सिंह मेमोरियल ट्रॉफी 2025 में हरदोई और लखनऊ के बीच दो पक्की सीरीज का रोमांच जारी है।
यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और सीखने का अवसर प्रदान करना है, ताकि यही खिलाड़ी भविष्य में अपने जनपद हरदोई, उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस सीरीज में कुल चार मैच खेले जाने हैं। लखनऊ की टीम अब तक दो मैच जीतकर बढ़त बना चुकी है, जबकि हरदोई की टीम एक मैच अपने नाम कर पाई है। वर्तमान स्थिति में लखनऊ की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
अब दर्शकों की निगाहें कल खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें तय होगा कि कौन सी टीम विजेता बनकर ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। मौके पर अभि गुप्ता सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
📡 रिपोर्ट : सरोज तिवारी, फास्ट न्यूज इंडिया, हरदोई
20251112125917530177162.mp4
