सोनिया को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का बहुत शौक था. वह रील बनाती फिर उनको सोशल मीडिया पर अपलोड करती. इंस्ट्राग्राम पर अपना प्रोफाइल संजू सोना के नाम से बनाया था. सोनिया के इंस्टाग्राम पर 6700 फॉलोअर्स थें. वह जिंदादिल लड़की थी, मगर वो जिससे प्यार करती थी उसने उसकी हत्या कर शव को रोहतक के जंगल में दफना दिया.अगर बात दिल्ली पुलिस की करें तो उन्हें शिकायत 23 अक्टूबर को दी गई, जिसके बाद उन्होंने संजू (सलीम) को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो उसने कत्ल की बात कबूल ली. दिल्ली पुलिस के मुताबिक संजू ने पूछताछ में उन्हें बताया कि हत्या की साजिश उसने पहले रच ली थी और इसके लिए फिर उसने अपने दो साथी ऋतिक और पंकज को मिलाया. करवा चौथ का दिन फिक्स किया. फिर उसने एक कार किराए पर ली. रात में जब सोनिया अपना सारा सामान लेकर घर से निकली तो वह संजू को नांगलोई इलाके में ही मिली और वहां से संजू उसे सीधे रोहतक की तरफ लेकर चला गया. सोनिय की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर रात में ही उसकी बॉडी को रोहतक के जंगल में दफना दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह वापिस दिल्ली लौट आया. दरअसल, संजू पुलिस के हाथों तब चढ़ा जब वह बिना नंबर प्लेट की बाइक से पश्चिम विहार में घूम रहा था. उसके पास जो आईडी कार्ड निकला, वह सोनिया के पिता का था. जिसकी वजह से सोनिया के पिता को जानकारी मिली और उन्होंने नांगलोई थाने को जानकारी दी.
संजू के घर वालों का कहना है कि थाने ने उनकी बात कभी नहीं सुनी. जब वह पहली बार शिकायत करने पहुंचे तो कहा गया कि दोनों पति-पत्नी (सोनिया-संजी) हैं. दोनों ने फोन बंद कर दिया होगा, वापस लौट आएंगें. यह कहतर पुलिस ने उन्हें डांट कर थाने से वापस भेज दिया था. जब संजू को पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा तब जाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की और संजू उर्फ सलीम ने सारा सच कबूला और पुलिस को लेकर उस जगह गया जहां उसने शव को दफनाया था.
पुलिस ने इस मामले में सलीम और उसके एक साथी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ऋतिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि संजू उर्फ सलीम है. यह बात सोनिया जानती थी या नहीं इस बात की जांच की जा रही है. अगर कोई भी तथ्य सामने आया तो इस मामले में उससे जुड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सोनिया के परिवार का साफ तौर पर दवा है कि संजू ही सलीम है. यह उन्हें 21 अक्टूबर यानी करवा चौथ के अगले दिन पता लगा. जब अपनी बेटी सोनिया की तलाश में संजू उर्फ सलीम के घर पहुंची.
