अपील की गई कि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है हेलमेट लगाएँ, सीट बेल्ट बाँधें, मोबाइल का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना जेठवारा मिशन शक्ति टीम के उ0नि0 आकांक्षा वर्मा मय हमराह तथा अष्टभुजा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जेठवारा के रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से जेठवारा तिराहे पर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूक किया।छात्राओं द्वारा हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न बाँधने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले गंभीर खतरों के विषय में लोगों को सचेत किया गया। इस दौरान छात्राओं ने समझाया कि सड़क दुर्घटनाएँ न केवल व्यक्ति के जीवन को जोखिम में डालती हैं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करती हैं।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम थाना जेठवारा द्वारा उपस्थित जनसमूह को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई, साथ ही महिलाओं व आमजन को आवश्यक सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस कर्मियों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने जनमानस से अपील की गई कि वे ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए एक सुरक्षित समाज के निर्माण में सहभागी बनें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
