गाजीपुर मरदह । दो गांवों को जोड़ने वाले चकरोड मार्ग के निर्माण की दशकों से है दरकार, नहीं ले रहा कोई जिम्मेदार संज्ञान । ब्लाक मुख्यालय के गांव मरदह के वार्ड नंबर एक के दलित बस्ती, यादव बस्ती, बासफोर बस्ती के 50 घरों के 500 सौ लोग 25 वर्षों से एक अदद चकरोड निर्माण की मांग को लेकर तरस रहे हैं । स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा कर थक हारकर क्षुब्ध होकर आज दिन मंगलवार को गांव में घंटो नारेबाजी व प्रदर्शन किया । जिसके बाद एपीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया । जानकारी के अनुसार मरदह - पड़िता पीच मार्ग के विन्धाचल राम के घर से विनोद यादव के घर तक जाने वाले रास्ते का दशकों बाद भी निर्माण कार्य न होने के कारण सैकड़ों लोग प्रतिदिन खेत की पगडंडी पकड़ कर आने-जाने को विवश है। बहुत सारे लोग अब तक गिर कर चोटिल भी हो चुकें हैं , लेकिन किसी ने भी सूध लेने की जुर्रत नहीं समझी । तीनो बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए, उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए , 250 मीटर लम्बे इस मार्ग का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कराने का मांग किया है , अन्यथा की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी है। गांव के रामसागर ने बताया कि चकरोड बनवाने के लिए गुहार लगाते हुए , थक हार गये, अपने आप को ठगा महसूस कर रहे। वहीं रामप्यारे लाल ने बताया की अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए , तो वाहन दरवाजे तक नहीं पहुंच पाता है, रास्ता होने के बाद भी निर्माण नहीं हो पा रहा है। जबकि टुनटुन कुमार ने बताया की 25 वर्षों से हम उम्मीद में बैठे हैं कि दरवाजे तक कोई वाहन पहुंच जाएं जिससे हमें राहत मिले । वहीं राहुल यादव ने कहा कि राजस्व अभिलेख में 10 कड़ी के चकरोड होने बाद भी निर्माण न किया जाना घोर अनियमितता है, जिससे बीमार, प्रसव पीड़िता, छात्र छात्राओं, बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और विनोद यादव ने बताया कि सरकारें आईं और गईं 5 - 5 सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए , परन्तु सब ने सिर्फ वोट बैंक में पूरी बस्ती को तहस -नहस कर दिया । लेकिन कोई भी विकास की किरण यहां तक नहीं पहुंची।इस मौके पर प्रर्दशन करने वालों में छोटेलाल बासफोर, त्रिभुवन राम, रामसागर यादव, राहुल यादव, संतोष कुमार, प्रदुम्न कुमार, धर्मवीर कुमार, कौशिक कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार, अखिल कुमार, गीता देवी, संजय राम, विजय राम, बहादुर राम, त्रिभुवन राम आदि शामिल रहे । इस संबंध में मरदह ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रकाश राय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए , इसे कार्य योजना में शामिल कर निर्माण कार्य कराया जाएगा । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
