EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

प्रयागराज में सिंचाई बंधु की बैठक की गई आयोजित
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 200 12368
    11 Nov 2025 18:11 PM



प्रयागराज में अधिशासी अभियंता बेलन नगर प्रखण्ड प्रयागराज के कार्यालय सिंचाई कालोनी गोविंदपुर में सिंचाई बंधु जनपद प्रयागराज की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने प्रतिनिधि उमेश तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे बैठक में अधिशासी अभियंता बेलन नहर प्रखण्ड प्रयागराज सत्य प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी नहरों की सफाई का कार्य स्वीकृति हो चुका है कुछ नहरों की सफाई हो चुकी है जल्द ही बची हुई नहरों की सफाई का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। 1 जनवरी से जमुनापार तथा 15 से गंगापार की सभी नहरों में पानी आना शुरू हो जाएगा । इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह अधिशासी अभियंता बाघला नहर प्रखण्ड एवं टोंस नगर प्रखण्ड प्रयागराज अधिशासी अभियंता नंदलाल नलकूप खण्ड 2, सुरेश कुमार अधिशासी अभियंता बाण सागर, उप खंड अधिकारी करछना विनय कुमार शर्मा, स्टेनो बी के मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोट - प्रदीप मिश्रा 151045438



Subscriber

188134

No. of Visitors

FastMail