EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

यूपी हरदोई मे 200 सौ वर्ष प्राचीन नर्मदेश्वर पर हर मंगलवार को आते सृद्धालू होता भगवत भजन
Link
  • 151171104 - SAROJ KUMAR 0 0
    11 Nov 2025 16:09 PM



खबर तहसील हरदोई लखनऊ रोड देहात कोतवाली ग्राम पंचायत नया गांव मुबारकपुर मे। प्राचीन नर्मदेश्वर शिव मंदिर पर हर मंगल वार को भोलेनाथ व हनुमान जी के भक्त संगीत पर भगवत भजन कर हनुमान जी व भोले नाथ को मनाते है। मंदिर पुजारी भोले दिक्षित ने बताया की ये मंदिर लगभग दो सौ साल पुराना है। इस मंदिर मे शिव के साथ साथ और भी देबी देवताओ की मूर्तिया है। और यहा तमाम लोग आते जाते जनरल से लेकर हायी लेबल के लोग आते यहा तक तमाम राजनीतिक लोग भी इस मंदिर से जुडे है। पर ये शिव मंदिर तमाम प्रकार की सुविधाओं से दूर है जैसे संत बिद्वानो व अतिथियों के लिए आवास का अभाव है मंदिर के चारों तरफ बरामदा बनना और सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम। मंदिर मे पुजारी को मिलने वाली सुबिधाये इन सारी ब्यवस्थावों से काफी दूर है। आज तक किसी जनपृति निधि की नजर नही पडी जो मंदिर सुविधाओं से सुसज्जित हो जाए. मौके पर उपस्थित मंदिर पुजारी भोले दिक्षित आदि भक्त उपस्थित रहे. फास्ट न्यूज इंडिया सरोज तिवारी हरदोई की रिपोर्ट 

20251111160534843200320.mp4



Subscriber

188140

No. of Visitors

FastMail