EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विधायक प्रदीप शुक्ला ने सोमवार को एम्स की ओपीडी का किया निरीक्षण
  • 151167985 - JASVEER MODANWAL 201 4001
    11 Nov 2025 15:06 PM



यूपी गोरखपुर । विधायक प्रदीप शुक्ला ने सोमवार को एम्स की ओपीडी का निरीक्षक किया । इस दौरान उन्होंने रोगियों और उनके घर वालो से मुलाक़ात कर उपचार व्यवस्था के बारे मे जानकारी ली । अधिकांश रोगियों ने ओपीडी मे व्यवस्था को अच्छा बताया और के व्यवहार  को अच्छा बताया रोगियों ने बताया कि डाँक्टर सही  ढंग से  परीक्षण कर परामर्श देते है।  हालांकि, कुछ रोगियों स्वजन ने रुपये जमा करने और खून के नमूने लेने वाले काउंटरो की सख्या बढाने का अनुरोध किया किया। उनका कहना था की अधिक भीड़  के कारण इन  काउंटरो पर अधिक समय लगता है। विधायक प्रदीप शुक्ला ने सबसे पहले हड्डी रोग विभाग की ओपीडी  का दौरा किया । यहाँ उन्होंने सरैया की 56 वषीय धनराजी देवी से बात की धनराजी देवी ने बताया कि एम्स में एक के नीचे सभी विभागों के डाँक्टर उपलब्ध होने से बेहतर उपचार मिल रहा है l 

विधायक ने लगभग बीस मिनट तक ओपीडी का निरीक्षण किया ।  इसके बाद उन्होंने त्वचा रोग विभाग अध्यक्ष डाँ. सुनील गुप्ता से मुलाक़ात की प्रदीप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का दृढ निस्चय एम्स के रूप मे रोगियों की सेवा कर रहा है l उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए सांसद रविकिशन शुक्ला का अभार व्यक्त किया  और कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत )  डाँ. विभा दत्ता की सराहना की डस दौरान हिमांशु, शयाय दुबे, संजीव चौधरी, अनुराग मिक्षा, और सुनील निगम सहित अन्य लोग मौजूद थे  l रिपोट - जसवीर मोदनवाल 151167985



Subscriber

188169

No. of Visitors

FastMail