गाजीपुर के यूनियन प्रीमियर राजदेपुर देहाती शाखा में आज बैंक के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा प्रबंधक विनोद यादव ने बैंक की 107 वर्षों की गौरवशाली यात्रा और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्टाफ और ग्राहकों ने मिलकर केक काटकर जश्न मनाया और बैंक-ग्राहक संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में धर्मेंद्र सिंह, डॉ. राजेश सिंह, और सुजीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों को बेहतर और डिजिटल सेवाएँ देने का वादा भी दोहराया। देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
20251111142537363220520.mp4
20251111142602391173235.mp4
20251111142604439431154.mp4

