वाराणसी । काशी की पावन धरा पर, एक वर्ष पूर्व, आपने सेवा का जो दिव्य दीप प्रज्वलित किया, आज उसकी स्नेह-ज्योति जगमग है । होटल बालाजी पैलेस, नाम में ईश्वर का आशीर्वाद और कार्य में काशी की आतिथ्य-परंपरा का समावेश, यह आपकी सफलता की कुंजी है। हमने देखा है कि कैसे आपने, अपने अथक प्रयास और उत्कृष्ट सेवाभाव से, देश-विदेश से पधारे अतिथियों के लिए इस नगरी के आध्यात्मिक अनुभव को और भी मधुर बनाया है।
यह प्रथम वर्षगाँठ केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि आपकी दृढ़ता, समर्पण और उच्च मानदंडों का शुभारंभ है । हम हृदय से कामना करते हैं कि आपका यह प्रतिष्ठान आने वाले अनंत वर्षों तक इसी गौरव और दीप्ति के साथ काशी की सेवा करता रहे ।। रविन्द्र गुप्ता
