EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

विद्युत पेन्शनर्स परिषद, वाराणसी के कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    10 Nov 2025 19:52 PM



वाराणसी । विद्युत पेन्शनर्स परिषद, वाराणसी के कार्यकारिणी की एक बैठक आज दिनांक 06.11.2025 को पेंशनर्स परिषद कार्यालय में अध्यक्ष ई० ए०के० सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मत से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये 

 पेंशनर्स या वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी जिन्हें एल०एम०वी०-10 के अन्तर्गत रियायती दर पर विद्युत प्रदान की जाती है, के आवास पर मीटर लगाया जाना तत्काल रोका जाए।

बैठक में वक्ताओं ने कारपोरेशन द्वारा पेंशनर्स व कर्मचारियों /अधिकारियों जिन्हें एल०एम०वी० -10 की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है और उनके द्वारा निदेशक मण्डल के आ० संख्या-58 मु०अभि० / वा०-1/एल०एम०वी०-10 (2017-18) दिनाक 07.02.2018 में निर्धारित दर से अपने बिल का भुगतान किया जा रहा है। उनके यहां मीटर लगाना विद्युत रिफार्म एक्ट 1999, विद्युत रिफार्म ट्रान्सफर स्कीम 2000, विद्युत एक्ट 2003 एवं 07 फरवरी 2018 के निदेशक मण्डल के निर्णयोपरान्त मुख्य अभियन्ता वाणिज्य, शक्ति भवन, लखनऊ के आदेश का खुला उल्लंघन है। विद्युत रिफार्म एक्ट 2000 में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि "हस्तानान्तरण की दशा में किसी भी कर्मचारी / अधिकारी को हस्तानान्तरण के पूर्व जो भी सुविधाएं मिल रही थी उसे कमतर नहीं किया जायेगा"। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि कारपोरेशन अपने ही समझौतों एवं आदेशों के विपरीत जाकर पेंशनर्स व कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों के आवासों पर जब तक नियामक आयोग के द्वारा एल०एम०वी०-10 को पुर्नस्थापित करते हुए Rate schedule में लाये जाने के बिना मीटर लगाने की कार्यवाही को तत्काल नहीं रोकती तो इसका कड़ा विरोध किया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 10.11.2025 को दोपहर 1.00 बजे विद्युत वितरण मण्डल प्रथम व द्वितीय सिगरा, वाराणसी के कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण सना किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में सदस्यों में इस बात पर रोष था कि इसके पूर्व भी दिनांक 09.04.2025 के ध्यानाकर्षण प्रदर्शन के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर मीटर स्थापन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में संगठन के संरक्षक एस०पी० त्रिपाठी, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह, महासचिव अतिन गांगुली उपाध्यक्ष अवधेश मिश्र, सचिव अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य जे०एन० दूबे, आर०पी० सिंह, आशुतोष उपाध्याय, ए०पी० शुक्ला, आशाराम पाठक, के०एम० श्रीवास्तव अशोक कुमार अग्रवाल, कमलेश श्रीवास्तव, पी० के जायसवाल, जिउतलाल, सुरेश चन्द्र, मुरारीलाल, एस०डी० सिंह, सीन०एन० दूबे आदि सहित भारी संख्या में बुजुर्ग पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर उपस्थित रहे ।। रविन्द्र गुप्ता 



Subscriber

188128

No. of Visitors

FastMail