EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

राउंड टेबल इंडिया द्वारा हिन्दू सेवा सदन हॉस्पिटल में निःशुल्क बाईपैप मशीन प्रदान किया गया
  • 151009219 - RAVINDRA GUPTA 0 0
    10 Nov 2025 19:50 PM



वाराणसी । राउंड टेबल इंडिया द्वारा संचालित राष्ट्रीय सामाजिक पहल HEAL (Healthcare Education Assistance & Learning) के अंतर्गत आज वाराणसी में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया । इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट रचित बंसल, एरिया 8 चेयरमैन निखिल अग्रवाल, वाराणसी रॉयल राउंड टेबल 218 के चेयरमैन रजत गुप्ता तथा वाराणसी रॉयल लेडीज़ सर्कल 131 की चेयरपर्सन सुश्री दिव्या पंसारी की गरिमामयी उपस्थिति में वाराणसी रॉयल राउंड टेबल 218 (VRRT 218) एवं वाराणसी रॉयल लेडीज़ सर्कल 131 (VRLC 131) द्वारा हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल,बांसफाटक, वाराणसी को एक BiPAP मशीन (बायपैप मशीन) प्रदान की गई । इस मशीन के माध्यम से अस्पताल में श्वास-संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को बेहतर एवं त्वरित उपचार उपलब्ध हो सकेगा । यह सहयोग शहर के कमज़ोर एवं ज़रूरतमंद वर्ग के लिए वरदान साबित होगा । HEAL परियोजना के माध्यम से राउंड टेबल इंडिया देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने हेतु निरंतर कार्यरत है । अब तक इस परियोजना के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों में कई अस्पतालों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं जिससे हज़ारों लोगों को लाभ मिला है । नेशनल प्रेसिडेंट एवं उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने कहा कि समाज की बेहतरी और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना राउंड टेबल इंडिया का संकल्प है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे ।। रविन्द्र गुप्ता 



Subscriber

188128

No. of Visitors

FastMail