फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने खटीमा में एक महिला की हत्या के जघन्य मामले का चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या कर शव को रेलवे पटरी के किनारे कट्टे में फेंकने वाले मुख्य अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला
दिनांक 1 नवंबर 2025 की रात्रि में कोतवाली खटीमा क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे, रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक पीले कट्टे के भीतर अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। जांच में शव की पहचान पकडिया निवासी सुनीता (24 वर्ष) के रूप में हुई। मृतका के पिता की तहरीर पर खटीमा थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।
त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस टीमों ने गहन पूछताछ, लगभग 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, और मुखबिर तंत्र का इस्तेमाल कर घटनाक्रम को जोड़ा। फुटेज में मृतका को एक मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। जांच में पता चला कि 30 अक्टूबर 2025 को ठेकेदार उदयवीर शर्मा (59 वर्ष, निवासी बुलन्दशहर) उसे अपने साथ बाइक पर ले गया था, और अगले ही दिन उसने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 9 नवंबर 2025 को अभियुक्त उदयवीर शर्मा को धर दबोचा।
अभियुक्त का कबूलनामा
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम वह सुनीता को अपने किराए के कमरे पर ले गया था। अत्यधिक शराब के नशे में होने के कारण संबंध बनाने से मना करने पर मृतका ने उससे पैसे मांगे और कपड़े फाड़कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी इस पर अपनी आगामी पारिवारिक प्रतिष्ठा (बेटी की शादी 22.11.2025 को) खराब होने के डर से उसने गुस्से में आकर महिला का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को पीले कट्टे में भरा और 31 अक्टूबर की दोपहर को रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फेंककर छुपा दिया।
साक्ष्य बरामद
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हत्या के समय पहने गए कपड़े, और शव से बरामद हुए पर्दे (जिनकी तस्वीरें अभियुक्त के मोबाइल में मिलीं) को कब्जे में ले लिया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम को मिली सराहना
इस पेचीदा मामले का त्वरित अनावरण करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र शाह, देवेन्द्र गौरव, व0उ0नि0 ललित रावल, तथा एसओजी टीम से हे0का0 रविन्द्र बिष्ट सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। शाहनूर अली 151045804
