खबर हरदोई भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता रफ्फन भायी ने बताया। गेंहू चना मटर सरसौ की बूवायी चालू है। पर डी एपी कही भी नही मिल रहू। किसी को गन्ना बोना है पर किसान डी एपी के बिना फसल कैसे होगी समिति मालिक धमकियां देते कायदे-कानून बताकर सही खडे होने की बात करते। एक बोरी डी एपी के लिए सुबह से शाम तक किसान भूखा और प्यासा खडा रहता फिर भी शाम को पता चला आज नंबर आया ही नही कयी दिनो तक यही शिलशिला चलता है। फिर टोकेन जमा कराकर नीचे लगा दिये जाते फिर कहते तुमारे नाम का कोई टोकेन ही नही है। अधिकारियो के दलाल बिचौलिए आते है न टोकेन न लाइन मे खडे होना तुरंत डी एपी लेकर चले जाते है अगर समितियां बिचौलिए और दलालो से मुक्त नही हुई तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत सडको पर आन्दोलन को मजबूर होगी मौके पर मौजूद रफ्फन भायी खां पंडरवा किला पिहानी हरदोई आदि लोग उपस्थित रहे। फास्ट न्यूज इंडिया सरोज तिवारी हरदोई की रिपोर्ट
20251110161521719441403.mp4
