फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी /इटावा । जनपद इटावा में शनिवार को यज्ञ स्थल पर प्रातः दस बजे से ही दिव्य पीताम्बरा आभा को बिखेरती हुईं माताओं,बहनों,बेटियों का हाथ में कलश लिए हुए आना शुरू हो गया और बारह बजते बजते तक पूरा प्रांगण मातृ शक्ति के समूह से खचाखच भर गया। यज्ञाधीश पूज्य रामदास महाराज ने आचार्यों के स्वस्तिवाचन और फिर आरती पूजन के बाद जैसे ही कलश यात्रा आरम्भ कराई, पीताम्बरा माई की जय, हर हर महादेव, यज्ञ भगवान की जय और पूज्य गुरु महाराज की जय के घोष से गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भी कार्यक्रम स्थल पर आकर पूजन अर्चन किया और कांधे पर पालकी उठाकर यात्रा में चलीं। सबसे आगे पालकी पर वेद भगवान, भव्य रथों पर पूज्य संत योगी राकेशनाथ जी ऋषिकेश, पिलुआ धाम के पीठाधीश्वर महंत हर भजन दास महाराज, संत शिवम शंभू महाराज जी शोभायमान हुए जिनके दर्शन करके भक्त श्रद्धालु धन्य हुए और ढोल नगाड़ों की गूंज तथा भजन संकीर्तन के साथ जब इटावा के इतिहास की यह अभूतपूर्व कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों,रामलीला रोड, भारों वाला चौराहा, सिंधी मार्केट, तहसील चौराहा, बजाजा लाइन,नगर पालिका चौराहा, पक्की सराय, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा,साबित गंज चौराहा, रामगंज चौराहा, कटरा सेवाकली, तकिया आजादगान से पक्का बाग चौराहा होते हुए जब वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची तो दर्शनार्थी लोगों की आंखें चौंधिया सी गईं।
यात्रा में अनेक स्थानों पर दुकानदार भाइयों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों से जमकर पुष्प वर्षा की और आरती पूजन किया। कई स्थानों पर लोगों शीतल पेय,जल, बिस्किट फल मिष्ठान का वितरण भी किया। यज्ञाधीश रामदास महाराज ने समस्त नगर वासियों से आह्वान किया कि वे आगामी 1108 कुण्डीय महायज्ञ में तन-मन-धन से सहभागिता करें और अपने जीवन को ‘यज्ञमय’ बनाएं।भव्य कलश यात्रा को सफल बनाने में जनमेजय सिंह भदौरिया, पंकज तिवारी बबलू, डा.जय किशन तिवारी, अमित दीक्षित, अल्लू ठाकुर, पूनम पांडेय, नमिता तिवारी, निशा गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
