फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा । भरथना थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीशचन्द्र ने की और मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने भूमि पैमाइश, अवैध निर्माण और कब्जे संबंधी शिकायतें दर्ज कराईं।गांव कंधेशी पचार के सुभाष चन्द्र, मोहल्ला महावीर नगर के राजेश गोस्वामी, इकारपुर की प्रीति देवी, सरावा के दयाराम और पुराना भरथना के दिनेश चन्द्र सहित कई फरियादी समस्याएं लेकर पहुंचे। कुल छह शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में सीओ अतुल प्रधान, थाना प्रभारी विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक इदु हसन, भगवान सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
