फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी/ इटावा । जनपद इटावा एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम)के तहत इटावा पुलिस द्वारा 03 परिवारों के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया गया। दिनांक 09 नवंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना जनपद इटावा में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी, उ0नि0 आकांक्षा सिंह, उ0नि0 बृजेंद्र बहादुर सिंह काउंसलर ममता यादव, काउंसलर नमिता तिवारी, काउंसलर रविंद्र चौहान , काउंसलर मोहम्मद रहमान, काउंसलर राहुल तोमर व महिला आरक्षीगण व परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से पति-पत्नी में हुए आपसी मदभेद को मिटाते हुए 03 परिवारों में समझौता कराते हुए परिवारो को टूटने से बचाया गया। जिसका विवरण निम्नलिखित है, 1- शिखा देवी पत्नी प्रिंस यादव निवासी मदनपुर थाना जसवंत नगर जिला इटावा , 2-बेबी सदमा पत्नी मोहम्मद सोहेल निवासी पचराहा थाना कोतवाली, 3-भावना शुक्ला पत्नी रोहित मिश्रा निवासी पक्का तालाब नुमाइश चौराहा थाना सिविल लाइन जिला इटावा, तीन परिवारो को टूटने से बचाया गया। रिपोट - शिवम् कुमार गोस्वामी 151161313
