EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है।
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0 0
    10 Nov 2025 04:42 AM



प्रयागराज में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां लड़कों से बात करने के कारण मां-बाप ने बेटी की हत्या कर दी। मां ने बेटी को खाने में नींद की गोलियां दीं। बेसुध होने पर उसे घर से 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर पिता ने उसका गला रेत दिया और मां वहीं देखती रही। इसके बाद दोनों शव वहीं छोड़कर घर लौट आए।सुबह उन्होंने झूठ फैलाया कि तड़के साढ़े पांच बजे बेटी घर से निकली थी और वापस नहीं आई। इसी बीच गांव के लोगों ने लड़की का शव खेत में देखा। पुलिस पहुंची तो मां-पिता रोने का नाटक करने लगे। शुरुआत में पुलिस ने उनकी कहानी पर भरोसा कर लिया।

 

लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। शक के आधार पर 7 नवंबर को पिता को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। लड़की की हत्या 5 नवंबर को घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव में हुई। आज अफसर इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।जानिए पूरा मामला

 

पुलिस के मुताबिक, कांटी गांव में 5 नवंबर को लड़की सरिता का शव खेत में मिला। ग्रामीणों ने सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। डॉग ने घटनास्थल पर कुछ देर तलाशी के बाद लड़की के घर पहुंचकर वहीं मंडराना शुरू कर दिया।

 

इसके बाद पुलिस ने पिता रमेश से पूछताछ की। रमेश ने शुरुआत में कहा कि बेटी साढ़े पांच बजे घर से निकली और वापस नहीं आई। बाद में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद वह रोने का नाटक करने लगा।

 

इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मां-बाप के झूठ को उजागर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत रात में ही हुई थी। मौत लगभग 16 घंटे पहले की थी, जबकि घरवाले बता रहे थे कि वह सुबह 5.30 बजे बाहर निकली थी।पेट में अधपचा चावल मिला, जिससे साफ हो गया कि हत्या खाने के तुरंत बाद की गई थी। यानी सुबह घर से निकलने की कहानी पूरी तरह झूठ थी। इसके बाद पुलिस को लड़की के माता-पिता पर शक हुआ। फिर उसके भाई से बहला-फुसलाकर पूछताछ की गई।

 

भाई ने बताया, “मैंने पापा को मना किया था, लेकिन वह नहीं माने। उल्टा मुझे ही धमकाया कि मुंह बंद रख और अपने काम से काम रख।” इसके बाद लड़की के चाचा से भी पूछताछ की गई, लेकिन उनकी कोई भूमिका नहीं मिली।7 नवंबर को पुलिस ने पिता रमेश को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पहले तो वह बात टालता रहा, लेकिन जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग सामने रखी, तो आखिरकार टूट गया।

 

उसने कहा, “बेटी कई लड़कों से बात करती थी। दो साल पहले प्रेग्नेंट भी हो गई थी, तब उसका गर्भपात कराया गया था। बहुत समझाया, मारा-पीटा भी, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद मैंने उसे मारने का फैसला किया। इसमें पत्नी को भी शामिल किया।

 

प्लान के मुताबिक पत्नी ने बेटी को खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। जब वह बेसुध हो गई तो उसे 200 मीटर दूर खेत की तरफ ले गई। वहां मैं पहले से मौजूद था। मैंने चाकू से बेटी का गला रेत दिया। पत्नी वहीं खड़ी थी। वारदात के बाद हम दोनों ने शव वहीं छोड़ दिया। ”यमुनापार विवेकचंद्र यादव ने बताया- हत्या का खुलासा हो गया है। पिता ने जुर्म कबूल किया है और मां की भूमिका भी सामने आई है। दोनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह ऑनर किलिंग का मामला है।



Subscriber

188127

No. of Visitors

FastMail