EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • 151022222 - MOHIT GUPTA 0 0
    09 Nov 2025 21:58 PM



कासगंज। अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक युवक के उत्पीड़न से तंग आकर किशोरी द्वारा यह कदम उठाए जाने की बात कही है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए मृतका के परिवारीजनों की ओर से तहरीर का इंतजार था। 
पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम थाना अमांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली। सूचना के बाद अमांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से बातचीत की। मृतका की शिनाख्त के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक युवक के उत्पीड़न से तंग आकर किशोरी ने यह कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि किशोरी कक्षा सात में पढ़ती थी। उसके पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। युवक आए दिन उसकी बेटी को परेशान करता था, लेकिन परिवारीजनों ने डर की वजह से इस मामले में कोई शिकायत नहीं की। इसी वजह से आरोपी युवक का उत्पीड़न बढ़ता गया और उसकी बेटी ने आजिज आकर घर में ही आत्म हत्या कर ली। परिजनों के आरोप के बाद फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी। 
 



Subscriber

188126

No. of Visitors

FastMail