EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जंघई बृज कुंज मैरेज हॉल में बजरंग हिंदू वाहिनी संघ हिंदू विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन
  • 151045438 - PRADEEP MISHRA 0 0
    09 Nov 2025 21:46 PM



फास्ट न्यूज़ इंडिया प्रयागराज हंडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के जघई बृज कुंज मैरेज हॉल में बजरंग हिंदू वाहिनी संघ हिंदू विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दें कि जंघई ब्रिज कुंज मैरेज हॉल में बजरंग हिंदू वाहिनी संघ हिंदू विचार मंथन  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय जिला अध्यक्षा द्वारा प्रभु श्री राम का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया और वहीं पर जिला अध्यक्ष प्रयागराज शिशिर तिवारी उर्फ सोनू ने राष्ट्रीय अध्यक्षा हिंदू राखी शुक्ला व आए हुए अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पमाला देकर स्वागत किया और वहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्षा हिंदू राखी शुक्ला ने बताया कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदुओं को एकत्रित करने के लिए हिंदू विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और हम हिंदू इकठ्ठित हो और एक दूसरे से परिचय हो और एक दूसरे से प्रेम भाव बने जब प्रेम भाव बनेगा तो हम संगठित होंगे और हिंदुओं को संगठित करने का हमार उद्देश्य है और हिंद  राष्ट्र के लिए मैं कुछ करना चाहती हूं और यह भी कहीं की हिंदू जागेगा तो हिंदू इकठ्ठित होगा तो हिंदू राष्ट्र होगा और यही हमारा लक्ष्य है ।और वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे  जिला अध्यक्ष शिशिर तिवारी ( सोनू )व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम पांडे व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ चंद्रकेश उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विनोद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे। प्रदीप मिश्रा 151045438

 



Subscriber

188126

No. of Visitors

FastMail