फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज l राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस (9 नवंबर) के अवसर पर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में, कासगंज जनपद में विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।जनपद न्यायाधीश रामेश्वर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज, की अनुमति से अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार तृतीय की अध्यक्षता में इन कार्यक्रमों को सफल बनाया गया।शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज, ने विधिक सेवा दिवस मनाए जाने के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से ड्रग्स के सेवन और बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी विस्तार से बताते हुए इन सामाजिक बुराइयों की रोकथाम पर ज़ोर दिया।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कल्याणपुर में छात्राओं के साथ एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसने विधिक जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।शिविर का संचालन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने उपस्थित छात्राओं, वृद्धों, और आमजन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के महत्व को भी रेखांकित किया, साथ ही ड्रग्स और बाल विवाह की रोकथाम पर भी प्रकाश डाला।इस दौरान पराविधिक स्वयंसेवक कौशल किशोर पाठक ने भी कानूनी जानकारी साझा की। कार्यक्रमों को सफल बनाने में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कल्याणपुर की शिक्षिकाओं, आवासीय वृद्धाआश्रम की अधीक्षिका, तथा जीआरपी थाना रेलवे स्टेशन, कासगंज के आरक्षियों सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

