फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी प्रयागराज। हंडिया तहसील के प्रतापपुर क्षेत्र के देवली ग्राम स्थित श्री बजरंग आश्रम में रविवार को विद्यार्थियों को अंगवस्त्र, कंबल, वेद, वेदांग, व्याकरण आदि की पुस्तकें वितरित की गईं। ठंड को देखते हुए यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार पांडेय, एसीपी हंडिया सुनील सिंह तथा एसीपी फूलपुर विवेक यादव उपस्थित रहे। तीनों अतिथियों ने आश्रम पहुंचकर सर्वप्रथम श्री हनुमान जी और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। आश्रम के संचालक आचार्य धीरज द्विवेदी ‘याज्ञिक’ तथा विद्यालय प्रबंधक धीरेन्द्र नारायण मिश्र ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को कंबल व धार्मिक-आध्यात्मिक ग्रंथों का वितरण किया। कार्यक्रम में पिलखीनी प्रधान धीरेंद्र कुमार (बच्चन) मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र नारायण मिश्र, गुरुकुल संचालक आचार्य धीरज द्विवेदी ‘याज्ञिक’, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ब्रह्मा तिवारी, कृष्णकांत ओझा, अभिनव द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, पंडित विकास मिश्रा, जगदीश दुबे, जिला पंचायत सदस्य अरविंद विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिंद, राजेश मिश्रा, जिला संयोजक बजरंगदल देवेंद्र सिंह, मंत्री किशन पाठक सहित विद्यालय स्टाफ के प्रधानाचार्य त्र्यंबकनाथ उपाध्याय, कौशलेंद्र मिश्र, अखिलेश मौर्या आदि उपस्थित रहे। प्रदीप मिश्रा 151045438

