वाराणसी । काशी सहोदर एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में दिनांक 9/11/2025 को “क्लास रूम मैनेजमेंट विषय पर एक टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन थे - डॉ अंबिका प्रसाद गौर, तरुण रुपानी एवं रणजीत सिंह । काशी सहोदय एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के 400 अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं प्रधानाचार्यों ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ काशी सहोदय एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा राजर्षि प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया । उदय प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मंत्र एवं मंगलाचरण के पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । अतिथियों का स्वागत काशी सहोदय एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स की अध्यक्षा श्रीमती संगीता कुमार ने किया । इस अवसर पर काशी सहोदय एजुकेशनल स्कूल कॉम्प्लेक्स की कार्यकारिणी के सदस्यों में उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, सचिव तरुण रुपानी , कोषाध्यक्ष किरन सिंह, संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह के अतिरिक्त रेखा पाण्डेय, नामवर उपाध्याय, शोभा सिंह, रागिनी तिवारी , उपांशु सिनहा, पवन सिंह,रितेश मिश्रा एवं जीएनओआईटी के समन्वयक उमेश सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रियंका शुक्ला ने किया ।। रविन्द्र गुप्ता
