वाराणसी । मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पहली बार पंचवक्त्र शांति होम का आयोजन चिंतामणि गणेश मंदिर केदारघाट के प्रांगण मे दिनांक 17 नवंबर 2025 को किया जा रहा है, जिसमें जन्मपत्री से जुड़े दोष—तिथि दोष, वार दोष, नक्षत्र दोष, करण दोष एवं योग दोष—के शांति हेतु विशेष वैदिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। जीवन में आ रही विवाह, कोर्ट-कचहरी, स्वास्थ्य, संतान, बाधा तथा पारिवारिक समस्याओं के निवारण के लिए भी यह होम महत्वपूर्ण माना गया है।अनुष्ठान में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक श्रद्धालु अपना नाम, जन्म विवरण एवं संकल्प भेजकर भाग ले सकते हैं। सामान्यत इस हवन को करवाने में काफी धन खर्च की आवश्यकता होती है ,परंतु संस्था के माध्यम से जनकल्याण हेतु प्रति जातक 1116 रुपए दक्षिणा निर्धारित किया गया है ।। रविन्द्र गुप्ता
