यूपी प्रयागराज। वैदिक धाम श्री आदिशक्ति मां काली मंदिर , नेहरू पार्क , प्रयागराज में निरंतर आठ वर्षों से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन हो है। वहीं वेद मूर्ति पंडित आचार्य अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष भी पूरे सैनिक कालोनी के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया साथ ही हमारे अधिवक्ता साथियों ने अपना योगदान दिया। इसी क्रम में आज सप्तम दिवस की में कथा व्यास आचार्य श्री तरंग जी महाराज द्वारा जहां सुदामा चरित्र और सुन्दर भजनो को सुनकर सभी श्रोतागण झूमने लगे। वहीं कथा संयोजक व्यवस्थापक महंत आचार्य वेद मूर्ति अखिलेश द्विवेदी और यज्ञ आचार्य उत्कर्ष दत्त त्रिपाठी द्वारा समस्त भक्तों ,श्रोताओं, नगर वासियों को आशीर्वाद और धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आचार्य प्रभाकर शुक्ला , आचार्य पप्पू शुक्ला, आचार्य ऋषिकेश शुक्ला और आचार्य प्रमोद त्रिपाठी सहित उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य स्थाई अधिवक्ता मनोज सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आई के चतुर्वेदी , के के द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, पंकज उपाध्याय , संतोष मिश्रा पूर्व संयुक्त मंत्री प्रशासन, अशोक कुमार उपाध्याय, राकेश कुमार उपाध्याय, बी डी पाण्डेय, विजय पाण्डेय, एस एम तिवारी, पंडित पीसी पाठक,के एन मिश्रा ,राजीव ओझा, रामदेव पाठक , उग्रसेन पांडे , भारतेंदु पाठक, राजशेखर श्रीवास्तव, अरविंद दुबे , ओमप्रकाश कुशवाहा, विक्रांत यादव ,ओ पी पांडे और अमृत पाठक , दिलीप सिंह सहित अनेकों अधिवक्ता गण मौजूद रहे। इसके अलावे सैनिक कॉलोनी के निवासी इंजीनियर अरुण पांडे , सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर लोलारक मिश्रा ,विनोद मिश्रा, शिवाजी सिंह, राजीव दुबे , अनिल सिंह, बृजेश चौहान,आर ए सिंह,अजय सिंह ,आई जे राय, राघव राम चौबे ,अंकित चौबे, बृजेश मिश्रा, वीरू तिवारी, श्रीमती बिंदु कुशवाहा , श्रीमती आशा देवी और हजारों की संख्या में माताएं एवं श्रोतागण उपस्थित रहे। इस यज्ञ अनुष्ठान और भागवत कथा के आयोजन में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रीना देवी और निहाल कुमार उर्फ बच्चा भाई द्वारा तन, मन धन से सहयोग दिया गया। सभी का आभार व्यक्त किया गया। देखे प्रयागराज से मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265
