मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक मासूम 5वीं कक्षा की बच्ची से हैवानियत की घटना को लोगों में बेहद आक्रोश है। खास बात यह कि घिनौनी घटना के बाद आरोपी न केवल बिना भय के घूम रहा है बल्कि अपने इस कृत्य को स्वीकार भी किया है। इतना ही नहीं आरोपी ने इलाकावासियों को कहा कि जो करना कर लो और कुछ वीआईपी लोगों का जिक्र किया।
घटना 3-11-2025 को दोपहर लगभग 01 से 2.00 के बीच की है। जहां 65 वर्षीय (गुल्लू मिश्रा) पिता देवीलाल मिश्रा, ग्राम डिंडोरी थाना जयसिंहनगर ने 10 वर्षीय मासूम को जो पांचवी की छात्रा है, को जबरदस्ती करते हुए अपने घर के अंदर ले जाकर बलात्कार किया। उसने बच्ची के मुंह पर टेप लगाकर दुष्कर्म किया। साथ ही कार्यवाही के दौरान यह स्वीकार भी किया कि मेरे ही द्वारा इस कुकर्म को अंजाम दिया गया है। लोगों की भीड़ के बीच आरोपी ने गुनाह तो कबूल किया ही साथ ही साथ धमकी भी दी कि तुम लोग जो कर सकते हो कर लो।
इलाकावासियों की मानें तो ये इस तरह कोई पहली घटना नहीं है आये दिन ऐसे लोग इस तरह की घिनौना कृत्य करते रहते हैं और अपने पैसे और राजनीतिक दबाव के कारण इस तरह के केस को दबा दिया जाता है या फिर परिवार के लोगों को परेशान करके शिकायत को वापिस करवा दिया जाता हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक हमारे समाज में इस तरह के घिनौने दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी। तब तक इन लोगों का मनोबल बढ़ा रहेगा।
वहीं अब इस घटना के विरोध में भीम आर्मी व सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। सामाजिक संगठन परिवार के सांथ सोहागपुर थाने एस पी ऑफिस और कलेक्टर कार्यलय में पहुंचे। साहू समाज की नाबालिग बेटी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में ठोस कार्यवाही की मांग की।
जिसमे प्रमुखता से भीम आर्मी (प्रदेश संगठन मंत्सजीवन कोल (भीम आर्मी प्रदेश महासचिव) राजकुमार साहू (भीम आर्मी जिला महासचिव) शिव कुमार बैगा (भीम आर्मी जिला संगठन मंत्री) नारेंद्र प्रजापति ,राज कुमार पटेल ,सूरज बैगा ,संतोष कोल, शिवम कोल , शोभलाल कोल, राम बदन चौधरी ,संदीप कोल ,मनोज कुशवाहा ,रामस्वरूप कोल, भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे।
