फास्ट न्यूज इंडिया यूपी बाबागंज, प्रत्यय। महेशगंज थाना में शनिवार को समाधान दिवस पर जनसुनवाई केंद्र में थाना प्रभारी मनोज कुमार तोमर ने जनसुनवाई सुनकर समाधान करने का प्रयास किया, जनसुनवाई में जमीन संबंधी समस्याएं प्रमुख समस्या रही ,इस दौरान थाना के दरोगा अखिलेश कुमार, नीरज कुमार कुशवाहा ने स्थलीय निरीक्षण करने का भरोसा शिकायत कर्ताओं को दिया, राजस्व विभाग के कानून गो तीरथ पांडे, लेखपाल आशीष कुमार मौर्या, अरूण प्रकाश मौर्या, सूरज कुमार, विष्णु सरोज, अंकित मिश्रा मौजूद रहे। कुल पांच फरियादी समस्या लेकर आए सभी समस्या को गंभीरता से सुनकर थाना प्रभारी मनोज कुमार तोमर ने संबंधित दरोगा को राजस्वकर्मी के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का आदेश दिया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
