फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। टैªक्टर से अचानक असंतुलित होकर गिरने से युवक की मौत हो गयी। मौत की सूचना घर पहुंची तब परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के खैरा पूरे छेमी निवासी धुन्नी लाल पटेल का बाइस वर्षीय बेटा आर्यन उर्फ गोलू शुक्रवार की रात टैªक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। टैªक्टर चलाते समय अचानक झटका लगने से वह नीचे गिर गया। टैªक्टर की चपेट में आने से गोलू की मौके पर ही मौत हो गयी। पास के खेत मे धान की कटाई कर रहे एक ग्रामीण ने शोर सुना तब वहां पहुंचा। ग्रामीण ने आननफानन में टैªक्टर को बंद किया। युवक की मौत की सूचना घर पहुंची तब रोते बिलखते परिजन वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर रानीगंज कैथौला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शनिवार को शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
