श्वेतधारा डेयरी पर भेदभावपूर्ण खरीद का आरोप
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के दुग्ध उत्पादक किसानों ने श्वेतधारा डेयरी पर गंभीर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि डेयरी संचालक न केवल कम कीमत पर दूध खरीद रहा है, बल्कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई किसानों को उनके अधिकारों की बात कहने पर अपमानित किया जाता है। किसानों ने बताया कि श्वेतधारा डेयरी बलरामपुर में दूध 50–51 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद रही है, जबकि यही कंपनी सुल्तानपुर जनपद के किसानों से 55–56 रुपये प्रति लीटर तक का मूल्य दे रही है। दो जिलों के किसानों के बीच इस तरह की मूल्य असमानता ने बलरामपुर के पशुपालकों में रोष पैदा कर दिया है। किसानों का कहना है कि वर्तमान दरों पर उन्हें अपनी लागत भी नहीं निकल पा रही है, जिससे पशुपालन घाटे का सौदा बनता जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि एक ओर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चला रही है, दूसरी ओर निजी डेयरियाँ भेदभावपूर्ण नीति अपनाकर किसानों का शोषण कर रही हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि दूध खरीद दरों में समानता सुनिश्चित कराई जाए और डेयरी संचालकों के व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049

