फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। यातायात माह 2025 के अंतर्गत शहर क्षेत्र में प्रभारी यातायात सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, एवं तीन सवारी (ओवरलोड) चलने वाले वाहन चालकों को रोका गया तथा उन्हें पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नागरिकों को सुरक्षित यात्रा व सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। यातायात पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएँ। चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रभारी यातायात सतेंद्र सिंह, का० अरुण मौर्य एवं का० इंद्रेश सिंह द्वारा नागरिकों को संदेश दिया गया। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049


